गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के तीसरे चरण के तहत रविवार को शहर और जिले में हिंदू सम्मेलन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के केशव बस्ती का कार्यक्रम परसपुर में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक प्रभात ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में सभी को आत्मसात करने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की रचना हम कौन हैं का उल्लेख करते हुए आत्मपहचान पर बल दिया। बच्चों में संस्कार देने की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मातृशक्ति की भूमिका अहम है। आधुनिकता की दौड़ में बच्चों को संस्कृति से दूर न करने की अपील की गई, ताकि समाज संस्कारवान और सुदृढ़ बने। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी ने पर्यावरण संतुलन, स्वदेशी अपनाने और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया।...