सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- भनवापुर। संघ शताब्दी वर्ष अंतर्गत तृतीय चरण में आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भनवापुर के मंडल धनोहरी स्थित प्राचीन देव मंदिर परिसर में 15 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। हिंदू सम्मेलन समिति बांसी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। तृतीय चरण का कार्यक्रम 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान संजय सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, गोकर्ण पांडेय, विनय पाठक, नवल पटेल, रामराज गौतम, संदीप प्रजापति, सुनील गुप्ता, शुभम तिवारी, राजू तिवारी, रामराज चौरसिया, राहुल अग्रहरि, गुलशन अग्रहरि, वीरू साहनी आदि मौजूद रहे।...