सुल्तानपुर, दिसम्बर 31 -- दोस्तपुर/चांदा, संवाददाता। जिले में बुधवार को दोस्तपुर और चांदा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रमों में मौजूद वक्ताओं ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सकल हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोना है। ताकि हिंदू एकजुट हो सकें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। दोस्तपुर में संपन्न हुए कार्यक्रम में कादीपुर के जिला प्रचारक बृजेश मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश मोदनवाल ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी श्याम आचार्य मौजूद रहे। सम्मेलन में समाजसेवी रचना कसौदन, रमाशंकर पाठक सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता भी देखने को मिली। मुख्य वक्ता बृजेश ने अपने संबोधन में हिन्दू समाज की एकता, ...