प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में झूंसी के ऋषभदेव नगर में 'हिंदू सम्मेलन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संतों और प्रबुद्धजनों ने सनातन संस्कृति की रक्षा और हिंदू समाज की एकजुटता पर बल दिया। मुख्य वक्ता डॉ. प्रमोद (विभाग संपर्क प्रमुख) ने कहा कि हिंदू समाज का जागरण ही वास्तव में राष्ट्र का जागरण है। कैलाश धाम के महंत कृष्णानंद महाराज ने कहा कि संस्कृति का संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। वहीं, घनश्याम दास महाराज ने सनातन को एक संपूर्ण जीवन पद्धति बताया। सम्मेलन में बच्चों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना का संचार किया। साहित्यकार विजयानंद और कवि बिहारीलाल अंबर ने एकजुटता को भारत की आत्मा की सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में भारी संख्या मे...