आगरा, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में कट्टरपंथी हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने कस्बा में गुरुवार की शाम प्रदर्शन किया। पटियाली के मुख्य चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक हैं। इसे क...