नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025' के जरिए सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 में भारत ने मजबूत मैक्रोइकॉनोमिक संकेत दिखाए हैं, जिसके कारण देश वैश्विक अर्थव्यवस्था का विकास चालक बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब वैश्विक वृद्धि 3 प्रतिशत है, तो G7 देशों की अर्थव्यवस्थाएं लगभग 1.5 प्रतिशत के करीब हैं। भारत उच्च विकास और निम्न मुद्रास्फीति का मॉडल है।' पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 79 साल बाद भी भारत गुलामी की मानसिकता से स्वतंत्र होने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में जो वर्तमान सुधार किए जा रहे हैं, वे राष्ट्रीय लक्ष्यों से संचालित हैं। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब दुनिया मंदी की बात करती है, तो भारत प्रगति की क...