नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025' में हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ का जिक्र किया। अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ ही दिन पहले भारत के क्वार्टर 2 के जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए थे। 8% की ग्रोथ रेट हमारी तरक्की की नई रफ्तार को दिखाती है। ये सिर्फ नंबर नहीं है। ये मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक सिग्नल है। ये बताते हैं कि भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर के तौर पर उभर रहा है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी है। कोई भारत को ग्लोबल ग्रोथ इंजन बताता है। कोई ग्लोबल पावर हाउस कहता है। एक से बढ़कर एक बातें आज हो रही हैं। लेकिन क्या आपने कहीं पढ़ा या सुना कि इसे कोई हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ कहता हो। एचटी समिट में पीएम मोदी ...