नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- हरियाणा के यमुनानगर में दूसरे धर्म में शादी के बाद हिंसा का मामला सामने आया है। मांगाराम और शबाना ने अक्टूबर में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। रविवार को उनपर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया और सबाना का अपहरण कर लिया गयायु । घटना जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक पति पर जानलेवा हमले के बाद नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। सूचने मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की कार में सवार दो बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।दो महीने पहले ही हुआ था प्रेम विवाह जानकारी के मुताबिक हाइवे पर उर्जनी गांव के पास फिल्मी स्टाइल में कुछ बदमाशों ने हमला किया। नत्थनपुर गांव के कुछ लोग कार से बलौली की ओर जा रहे ते। बलौली के रहने वाले मांगाराम और उनक...