बेंगलुरु, दिसम्बर 16 -- सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामलों में मंगलुरु सिटी पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कार्रवाई की है। हालिया मामलों में विदेश से लौटे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वायरल वीडियो में तलवार लहराने के आरोप में दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।सऊदी अरब से लौटते ही गिरफ्तारी मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार रेड्डी ने सोमवार को बताया कि 27 वर्षीय अब्दुल खादर नेहाद को रविवार को सऊदी अरब से भारत लौटते ही गिरफ्तार किया गया। नेहाद मंगलुरु का ही रहने वाला है और खाड़ी देश में काम करता था। कमिश्नर के अनुसार, बजपे पुलिस ने 11 अक्टूबर को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू धर्म के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्...