घाटशिला, दिसम्बर 27 -- मुसाबनी। प्रखंड के बानालोपा गांव में शुक्रवार को ग्राम प्रधान अर्जुन हेंब्रम की अध्यक्षता में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के विस्थापितों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कंपनी प्रबंधन से मांग किया गया कि यहां के दर्जनों लोगों की जमीन माइंस में गई है, यहां से होकर पानी की व्यवस्था माइंस में जाती है। कई लोगों की जमीन पर बिजली के खंभे गाड़कर माइंस तक बिजली ले जाई गई है, परंतु अब तक किसी को भी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में रोजगार नहीं दिया गया है। यह प्रबंधन का पक्षपात पूर्ण रवैया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विस्थापितों की मांग को लेकर प्रबंधन से मिलकर अपनी मांगों को मजबूती से रखा जाएगा, अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन का रास्ता तैयार किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व ग्राम प्रधान अर्जुन हेंब्रम, छोटेलाल सो...