कुशीनगर, जनवरी 15 -- तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विभिन्न जातियों में हिंदू का बंटना हिंदुत्व के लिए ही नहीं राष्ट्र के लिए भी चिंता का विषय है। ऐसे सभी विसंगतियों से ऊपर उठकर हमें एक इकाई होना होगा। बुधवार को बरवा सुकदेव में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरएसएसएस के सह संघ संचालक गोरक्ष प्रांत सुरजीत ने कही। उन्होंने कहा कि मुगलों व अंग्रेजों ने देश को बांटने के लिए साजिश के तहत विभिन्न जातियों फुट डाली और देश की संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया। विशिष्ट अतिथि दिव्य सागर ने कहा कि हमें अपने बच्चों को रानी लक्ष्मी बाई, विवेकानंद , शिवाजी महाराज की जीवनी व रामायण पढ़ाना चाहिए, जिससे हमारी हिन्दू संस्कृति मजबूत हो। हिंदू समाज जागृत,संगठित और चरित्रवान बनेगा तो भारत भी विश्व गुरु बनेगा। फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र सिंह ...