बदायूं, दिसम्बर 26 -- मूसाझाग। बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और असुरक्षा के विरोध में मूसाझाग क्षेत्र के मनिकापुर कौर में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में व्याप्त अनिश्चितता, अराजकता और कथित कानून-विहीनता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में कट्टरपंथी और उग्रवादी तत्व अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं, जिससे भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और वैश्विक मीडिया से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने और प्रभावी हस्तक्षेप की अपील की। इस मौके पर मोहन बजरंगी, प्रधान राम खिलाड़ी, मुनीश शाक्य, गुड्डू मौर्य, अशोक पाल शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...