नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ कोलकाता स्थित उप उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन जारी है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हमलों को तत्काल रोकने की चेतावनी दी, वरना वे 5 लाख गंगासागर यात्रियों के साथ वापस लौटेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में उप उच्चायोग के अधिकारियों से आज मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों के पास उनके अधिकांश सवालों का कोई जवाब नहीं था। यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में दिल्ली HC के फैसले को चुनौती, CBI ने SC में दायर की अर्जी शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि अगर पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों को कॉक्स बाजार में शरण दी क्योंकि वे मुस्लिम थे, तो हिंदुओं ...