बदायूं, दिसम्बर 26 -- बगरैन। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बगरैन मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। बजरंग दल के ब्रज प्रांत विभाग अध्यक्ष अनिल सिंह राठौड़ और विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस देव गुप्ता ने बांग्लादेश सरकार से उत्पीड़न रोकने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेशी सीमा खोलकर वहां के हिंदुओं को शरण दी जाए और भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर निकाला जाए। सर्वेश गुप्ता, अनुज चौहान, मनोज सिंह, पीयूष सोनी और मोहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...