फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- फिरोजाबाद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बांग्लादेश का पुतला फूंकते हुए कहा कि जिस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में हो रही हैं। वह जिहादी मानसिकता के आतंकवाद का प्रतीक है। फिरोजाबाद क्लब बजरंग दल महानगर सेवा प्रमुख रवि शर्मा एवं संयोजक सत्यम बजरंगी के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग एकत्रित हुए। यहां पर तीखी नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत मंत्री राकेश त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वो जिहादी मानसिकता का प्रतीत है। हिंदू युवक की हत्या कर बीच चौराहा पर जलाने की घटना जिहादी आतंकियों का असली रूप है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि द...