चतरा, दिसम्बर 15 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया डिग्री कॉलेज में 15 दिसंबर को हिंदी विभाग के द्वारा नारी जागरण के अग्रदूत प्रेमचंद शिर्षक पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मंच संचालन प्रो नुरूल्लाह ने किया। विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो. मिथलेश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया। विभाग ने प्रो. अमिताभ कुमार सिन्हा, प्रो. रितेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रो. योगेन्द्र प्रसाद वर्मा को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से प्रो. ब्रह्मदेव राम एवं प्रो. अजय कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा प्रेमचंद ने अपनी लेखनी से नारी को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त करने का प्रयास किया। उन्होंने नारी को आत्म गौरव, स्वावलंबन और शिक्षा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। ...