नई दिल्ली, जुलाई 12 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के लीड एक्टर ली जुंग जी बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में ली ने कहा कि अगर मुझे मौका दिया जाए तो बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लगेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'स्क्विड गेम' सुपरहिट रही थी जिसका दूसरा और तीसरा सीजन पिछले कुछ वक्त में रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स की इस ऑरिजनल सीरीज को 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है जिसकी कहानी एक ऐसे खतरनाक खेल के बारे में है, जिसमें जीतने पर तो आपको बेहिसाब दौलत मिलती है, लेकिन हारने वाले को जान से मार दिया जाता है।कैसी थी दोबारा जर्सी पहनने की फीलिंग कहानी एक ऐसे रियलिटी शो की है जिसका आयोजन अमीरों के मनोरंजन के लिए किया जाता है। इस खेल में सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं...