गिरडीह, सितम्बर 27 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के तहत हिंदी पखवाड़ा पर जमुआ के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपूरा में सुलेख, कविता वाचन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी टीजीटी शिक्षक सह कवि नेतलाल यादव द्वारा बच्चों के बीच किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफल टॉप थ्री प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभागियों ने टॉप थ्री में बनाई जगह सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के नवीन कुमार, चाहत कुमारी, मुस्कान कुमारी, कविता वाचन में कक्षा सातवीं की रिया कुमारी, संजना कुमारी, तान्या वर्मा, निबंध प्रतियोगिता कक्षा नौवीं की मुस्कान कुमारी, रोशनी खातुन व कक्षा आठवीं के सुमित कुमार तथा भाषण प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की संजना कुमारी, आठवीं की सुमन कुमारी व सातवीं की रिया वर्मा ...