औरैया, जनवरी 24 -- औरैया, संवाददाता। पीबीआरपी अकादमी में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी कविता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी काव्य प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने बालिका सशक्तिकरण, नारी सम्मान, शिक्षा का महत्व, उत्तर प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति, इतिहास और उपलब्धियों जैसे विषयों पर भावपूर्ण कविताएं प्रस्तुत कीं। बच्चों की ओजस्वी एवं संवेदनशील प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार की ओर से बालिकाओं के अधिकारों, समान अवसर और उनके उज्ज्वल भविष्य पर विचार व्यक्त किए गए। साथ...