सीवान, सितम्बर 19 -- बड़हरिया। राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद के द्वारा 10 सितंबर से संचालित प्रखंड के तमाम प्राथमिक और मध्य विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन हिंदी और संस्कृत के परीक्षा के साथ समापन हो गया। जो परीक्षा का संचालन 10 सितंबर से 18 सितंबर तक किया गया था। जो बिलकुल कदाचार मुक्त अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रखंड के तमाम 30 स्कूलों में परीक्षा का बेहतर संचालन के लिए संकुल समन्वयक और हेडमास्टर को जिम्मेवारी दी गई थी। विभाग के द्वारा प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका को उपलब्ध करा दिया गया था। वही बीईओ राजीव पांडे ने बताया कि परीक्षा के समापन के बाद तुरंत कापी का मूल्यांकन सीआरसी स्तर पर नामित शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। ...