बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। जिले के 2155 परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शांतपूर्ण ढंग से जारी है। शहर से देहात तक विद्यालयों में परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं। जिसमें शिक्षकों को सख्ती के साथ लगाया गया है। जिससे परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों। शुक्रवार को प्रथम पाली में कक्षा तीन के बच्चों ने हिंदी एवं चार से आठ के बच्चों ने सामाजिक विषय की परीक्षा दी। द्वितीय पाली में दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। कुल 92 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...