लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत पाखर स्थित हिंडाल्को माइन्स कार्यालय परिसर में सोमवार को सारथी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और हिंडाल्को प्रबंधन की संयुक्त पहल से कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डा ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी शामिल हुए। वहीं हिंडाल्को के माइन एंड मिनरल्स हेड विजेश झा, सीआईएलओ सुकांता दास, सीडीआरएम वीसी कुमार सहित माइन्स क्षेत्र से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। सारथी उत्सव के दौरान माइन्स क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ों चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को विस्तार से बताया गया। विशेषज्ञों और अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों का पाल...