शामली, जनवरी 24 -- कांधला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंडन नदी और उसकी सहायक नदियों के गंभीर प्रदूषण के खिलाफ पश्चिमांचल विकास परिषद ने एक बड़ी पहल शुरू की है। समिति के गांव घसोली निवासी पश्चिमांचल विकास परिषद के अध्यक्ष नितिन स्वामी में बताया कि हिंडन बचाओ - पश्चिमांचल बचाओ यात्रा 23 जनवरी से 30 जनवरी तक शिवालिक की पहाड़ियों सहारनपुर से दिल्ली तक पैदल निकाली जा रही है। यह यात्रा संविधान के अनुच्छेद 21 जीवन और स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार के आधार पर शांतिपूर्ण जन-जागरूकता अभियान है। नदी में औद्योगिक अपशिष्ट, अनट्रीटेड जहरीला कचरा और आरडीएफ जलाने से जल जहरीला हो गया है, जिससे भूजल दूषित हो रहा है। क्षेत्र में कैंसर, त्वचा रोग और अन्य बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे लोग 'कैंसर रिवर' कहने लगे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के जरिए प्रमुख मां...