नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग की टीम संग मिलकर बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने हिंडन पुस्ता पर अवैध निर्माण को जमींदोज किया। यह निर्माण पुस्ता के 15 मीटर अंदर किया गया था। प्राधिकरण के वर्क सर्किल 6 और सिंचाई विभाग की टीम ने खसरा नंबर 941, 931, 940, 935, 934, 933 पुस्ता मार्ग पर करीब दो हजार वर्गमीटर की जमीन सेअवैध निर्माण को हटाया। यहां अधिकांश पक्के निर्माण थे, जिसे जेसीबी की मदद से गिराया गया। जो पक्का निर्माण चल रहा था, उन्हें भी रोक दिया गया। इस दौरान दोनों विभागों के करीब 50 कर्मी मौजूद रहे। अवैध निर्माण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनको शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...