सहारनपुर, सितम्बर 1 -- बड़गांव। शनिवार को गांव शब्बीपुर में हिंडन नदी में डूबे अधेड़ का चौबीस घंटे बाद पीएसी की फ्लड टीम ने कडी मशक्कत के शव बरामद कर लिया। मृतक का शव करीब सौ मीटर दूरी पर पानी कुंड में पडा मिला। पुलिस ने परिजनों की गुहार पर मृतक का सौंप दिया। शनिवार को गांव शब्बीरपुर निवासी समय सिंह(55) पुत्र नत्थू हिंडन नदी के किनारे चारा काटते समय हिंडन नदी में पैर फिसलने से डूब कर लापता हो गया था। नदी में डुबने की सूचना पर परिजनों में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर पानी में डुबे व्यक्ति की तलाश शुरू की। देर शाम तक गोताखोर नदी में तलाश में जुटे रहे। लेकिन उसका कही पता नही लग सका। रविवार सुबह गाजियाबाद से पीएसी की 41वीं वाहिनी की फ्लड टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर बोट के जरिये हिंडन नदी में उतरी। करीब दो घंटे के प्रयास...