बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के गांव हिंगवाड़ा में बुधवार की रात चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर एलसीडी सहित लोहे का सामान चोरी कर लिया। थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंगवाड़ा के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर ताले टूटे देख चोरी का पता चला। बताया कि चोर बाउंड्री कूदकर स्कूल में घुसे व मुख्य गेट का ताला तोड़कर कार्यालय में रखी एलसीडी सहित लोहे का सामान चुरा लिया। चोरों ने अन्य कमरों के ताले भी छतिग्रस्त कर दिए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।

हिंदी हिन्द...