हाथरस, दिसम्बर 31 -- सासनी। क्षेत्र के गांव हासिमपुर स्थित कपिल मुनि गौशाला में चल रही भागवत कथा के आखिरी दिन प्रसादी और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 1001 साधुओं को कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए हजारों साधु-संतों शामिल हुए । उन्होंने 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए और प्रसादी ग्रहण की । कथा व्यास स्वदेश जी महाराज ने साधुओं को कंबल वितरण किए, दक्षिणा दी और उनका आशीर्वाद लिया । आचार्य शैलेश शर्मा ने भी दक्षिणा वितरण में सहयोग किया। भंडारे में दिल्ली, आगरा, वृंदावन, मथुरा और हाथरस अलग अलग जगहों से महिला साधु भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर मंगला नंदपुरी महाराज, हरेंद्र सिंह विनय जादौन, आलोक वार्ष्णेय, महेश गौड, कालीचरण शर्मा, आचार्य शिवम मिश्रा,शैलेन्द्र पंडित रामू पंडित एवं आदि सैकड़ो ...