नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- कर्नाटक के हासन जिले के एक गांव में गणेश विसर्जन यात्रा में एक ट्रक के घुस जाने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर नौ हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। यह हादसा शुक्रवार रात मोसाले होसाहल्ली गांव में हुआ था। पुलिस के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार अचानक से ट्रक के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रक मोड़ने की कोशिश की और इस दौरान वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक को भीड़ में घस गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। इनमें से आठ की हालत और गंभीर बनी हुई है। एक पोस्ट में मोदी ने हादसे को हृदय विदारक बताया। कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष...