नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीलमपुर इलाके में गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने गैंगस्टर हाशिम बाबा के करीबी युवक को सरेराह गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने युवक को 20 गोलियां चलाईं। इनमें से एक दर्जन से ज्यादा गोलियां युवक को लगीं। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मिस्बाह के रूप में हुई है। पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने छेनू गैंग के बदमाशों पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मिस्बाह अपने परिवार के साथ सीलमपुर इलाके में रहता था। उसके परिवार में पिता जैनुल आबिदीन के अलावा अन्य सदस्य शामिल हैं। गुरुवार रात करीब 10:40 बजे मिस्बाह किसी काम से बाहर जा रहा था। जामा मस्जिद के पास बदमाशों ने उसे आवाज देकर रोका और उस पर फायरिंग शुरू...