मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । क्षेत्रवासियों की सुविधा का ख्याल करते हुए मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन का विस्तार जमालपुर तक करने का आग्रह किया है। इससे मुंगेर प्रमंडल के 6 जिले के यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो सकेगी। इसके अलावा 17 कोच वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस में 22 एलएचबी कोच के साथ प्रथम श्रेणी एसी कोच की सुविधा देने का आग्रह किया है। साथ ही विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस में फस्ट क्लास एसी के मात्र 6 बर्थ को बढ़ाकर प्रथम श्रेणी का पूरा कोच लगाने का आग्रह किया है। वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का विस्तार राजगीर से खगड़िया तक करते हुए सप्ताह में 6 दिन इस ट्रेन के परिचालन करने का अनुरोध किया है। विधायक ने प्रधान मुख्य परिचालन प्र...