नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- पंजाब में नशा का कारोबार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां नशे का सेवन करने वाले लोगों से ज्यादा संख्या ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करों की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाबियों में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की तुलना में इनकी तस्करी करने वालों की संख्या ज़्यादा पाई गई है। हालिया प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब देश में नशीले पदार्थों की तस्करी के सबसे ज़्यादा मामलों में टॉप पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रति लाख जनसंख्या पर 25.3 मामले ड्रग्स तस्करी के हैं, जबकि इसके विपरीत, नशीले पदार्थों के सेवन के मामले प्रति लाख 12.4 ही दर्ज किए गए। यह आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि राज्य के लोगों में नशीले पदार्थों के सेवन क...