नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल और ईरान दोनों ही देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। इसके साथ ही पिछले 12 दिनों से चल रहा युद्ध खत्म हो गया है। हालांकि ईरान और इजरायल अब भी एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद की विजेता घोषित करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इजरायल ने दावा किया कि ईरान ने सीजफायर के बाद भी हमले किए। इसके जवाब में उसने भी अटैक किया और ईरान का परमाणु वैज्ञानिक मारा गया। वहीं ईरान की टॉप सिक्योरिटी बॉडी ने दावा किया है से जबरन एकतरफा सीजफायर करवाया गया है। ईरान ने कहा कि इजरायल को हार माननी पड़ी है। उसकी सेनाएं किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ईरान की सेना ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि उसने युद्ध विराम शुरू होने के कुछ घंटों बाद इजराइल पर मिसाइलें दागी थीं। ईरान के सरकारी ...