पटना, सितम्बर 16 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीते हैं एक फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है। वह हकीकत जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन में जिया है। गरीबी और गरीबों के बीच से निकलकर हार ना मानने की इच्छा शक्ति का नाम ही नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पखवाड़ा से एक दिन पहले मंगलवार को पटना के गांधी मैदान से 225 से ज्यादा रथों के रवाना किया गया है। यह रथ बिहार के कोने-कोने में पहुंचेगा और प्रधानमंत्री के बचपन पर बनी फिल्म सभी को दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए बिहार के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री के बचपन के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, कि...