नई दिल्ली, जनवरी 8 -- भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को निरंजन शाह स्टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने महज 31 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 2 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 241.94 रहा। बड़ौदा ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में चंड़ीगढ़ के खिलाफ 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रियांशु मोलिया (113), हार्दिक पांड्या (75), जितेश (73) और विष्णु सोलंकी ने (54) रन बनाए। स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 123/4 था। उनके भाई क्रुणाल के आउट होने के बाद हार्दिक ने बिना देरी किए गियर बदले और अपने पहले पांच गेंदों में ही तीन छक्के जड़ दिए। उन...