लखनऊ, जनवरी 25 -- गोसाईगंज के चमरतालिया गांव के मानवेंद्र पटेल के बेटे हार्दिक (आठ) के दिल में छेद है, जिसका करीब चार साल से एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है। अब उसका ऑपरेशन होना है, जिसका कुल खर्च करीब नौ लाख रुपए होगा। पिता मानवेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी है। इस पर अमेठी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार हुसैन अब्बासी, उस्मान खान, मो. खालिक, सभासद उदयभान यादव आगे आए हैं। एसोसिएशन आर्थिक मदद को जुटाने के साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...