भागलपुर, जनवरी 15 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो चौक पर एक हार्डवेयर की दुकान से बदमाशों ने कई सामानों की चोरी कर ली। जिसको लेकर दुकान के मालिक राजेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने दुकान के पीछे लगे वेंटिलेटर से अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब बुधवार को सामान निकालने अंदर गए तो वहां रखे गाड़ी का बॉडी उठाने वाला दो जख, कई डब्बे मोबिल और दर्जनों थाली सहित अन्य सामान गायब थे। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...