भोपाल, मई 27 -- गुजरात के नवसारी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तपोवन आश्रमशाला में पढ़ने गए मध्य प्रदेश के 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। 13 साल के मेघ शाह को आधी रात हार्ट अटैक आया था,लेकिन हॉस्टल वाले एसिडिटी समझकर उसे फर्स्ट एड दे रहे थे। रातभर सीने में असहनीय दर्द लिए तड़पते मेघ ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आश्रम प्रबंधन ने लापरवाही के लिए हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को निलंबित कर दिया है। मामले को तफ्शील से जानने पर पता चला कि मध्य प्रदेश का रहने वाला 13 साल का मेघ शाह गुजरात के नवसारी जिले में तपोवन आश्रमशाला में पढ़ता था। 24 मई को रात 1 बजे उसे सीने में तेज दर्द हुआ। उसने इस पीड़ा के बारे में हॉस्टल सहायक को बताया। हॉस्टल सहायक को लगा कि मेघ को एसिडिटी की दिक्कत हुई है। वह यही मानकर इस 13 साल के बच्चे...