सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। बेलसंड प्रखंड अंतर्गत पीएचसी में 102 एम्बुलेंस पर कार्यरत ईएमटी रवि शंकर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और नौकरी से जुड़ी परेशानियों के कारण वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। परिजनों के अनुसार रवि शंकर सिंह को पहले निलंबित किया गया था। बाद में ज्वाइनिंग को लेकर उन्हें लगातार दौड़ाया जाता रहा। हाल ही में ज्वाइनिंग नहीं मिलने की सूचना के बाद उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई थी। इसी तनाव के बीच उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी रिया सिंह ने मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग दिलाने के नाम पर रुपये लिए गए थे। इसके बावजूद उनके पति को ड्यूटी पर वापस नहीं लिया गया। रिया सिंह ने पूरे मामले की निष्प...