हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। साईं अस्पताल और सीमांत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सीमन पॉलीक्लिनिक लामाचौड़ में हृदय गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए साईं हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद जोशी ने बताया कि सर्दी के मौसम में हार्टअटैक की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। इस दौरान डा. जोशी और उनकी टीम ने बताया कि हार्ट अटैक पड़ने पर किस तरह से सीपीआर देकर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। साईं अस्पताल के जीएम बृजेश बिष्ट ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...