गोड्डा, जनवरी 23 -- तस्वीर 09 में महागामा प्रतिनिधि: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के बहरुल उलूम खैर नगर खैराटिकर मदरसा में हाफिज बनने की खुशी में बच्चों के लिए दुआइया प्रोग्राम का आयोजन पूरे अकीदत और धार्मिक माहौल में किया गया। जिसमें क्षेत्र के उलेमा-ए-कराम, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से की गई।मदरसा के मोहतमिम जैनुल आबेदीन ने बताया कि हिफ़्ज़ कुरान शरीफ पूरा होने के बाद जिन बच्चों के लिए दुआ कराई गई उनमें मु० अनस ग्राम कदमा थाना बसंतराय शामिल थे। जिसकी तकमील मौलाना सलाउद्दीन ने कराया। निजामत की भूमिका रहमहतुल्ला निभा रहे थे। बच्चों का नाते कलाम का कार्यक्रम हुआ।साथ ही शायर कारी जमील, आरिफ फरमान का शायरी का प्रोग्राम हुआ। इसके बाद मौलानाओं द्वारा ब...