हापुड़, जनवरी 14 -- हाफिजपुर पुलिस ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया। इसके अलावा बाइक सवार मजदूर और कमजोर वर्ग के 25 लोगों को हेलमेट वितरित किए। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा पर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने एनएचएआई की टीम के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने वाहन चालकों से दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट लगाने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। एेसे में सभी वाहन चालक गति नियंत्रित रखें और पूरी सतर्कता के साथ वाहन चलाएं। इस दौरान दो पहिया वाहन चलाकों को 25 हेलमेटों का वितरण किया गया।...