हापुड़, दिसम्बर 19 -- सांसद अरुण गोविल का शनिवार आज हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 11 बजे नगर पालिका परिषद के सभागार में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। सांसद अरुण गोविल स्वयं कंबल वितरित कर लोगों का हालचाल भी जानेंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे सांसद विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बूथ संख्या 215 एवं 216, राजकीय दीक्षा विद्यालय (नॉर्मल स्कूल) पहुंचकर अभियान का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, नए मतदाताओं के पंजी...