मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ हापुड़ रोड पर शनिवार रात बाइक सवार युवक पर रंजिश के चलते हमला किया गया। वारदात के समय ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी हमलावर युवक पर डंडे और चेन से वार करते दिखाई दे रहे हैं। युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी किदवईनगर ने बताया कि उनका चचेरा भाई आमान पुत्र मोहम्मद इमरान शनिवार रात को हापुड़ रोड पर प्रधान डेयरी पर सामान लेने गया था। यहीं पर अनस निवासी बुनकरनगर और फैजान निवासी गोलाकुआं ने अपने साथियों के साथ मिलकर आमान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने आमान को घेर लिया और डंडे से पीटा। एक आरोपी ने बाइक की चेन से भी हमला किया। कुछ लोगों ने आरोपियों की वीडियो बना ली और वायरल कर दी। पुलिस ने अनस और फैजान को नामजद करते अन्य अज्ञात आरोपियों पर मुकद...