मेरठ, नवम्बर 4 -- हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार से महिन्द्रा पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर है। चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिसाड़ीगेट के जामिया मस्जिद निवासी दिलशाद ने बताया उसका चचेरा भाई इमरान नई बाइक लेकर दोस्त आमिर के साथ हापुड़ रोड जा रहा था। जब वह रामनगर शिवमंदिर के पास पहुंचा तभी हापुड़ अड्डे की ओर से आई महिन्द्रा पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इमरान व आमिर सड़क पर गिर गए और दूर तक घिसटते गए। दोनों को गंभीर चोट आई है। चालक पिकअप लेकर हापुड़ की ओर फरार हो गया। लोगों ने इमरान व आमिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना लिसाड़ी गेट पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया पिकअप चालक की पहचान का सीसीटीवी ...