हापुड़, जनवरी 22 -- जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए आज शुक्रवार को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। डि्ल से एक दिन पूर्व नागरिक सुरक्षा विभाग हापुड़ द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों पर व्यापक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई। आपदा विशेषज्ञ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य विभागों की टीम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्रकाश व्यवस्था, आपातकालीन उपकरणों, फायर सेफ्टी सिस्टम, एम्बुलेंस की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, संचार प्रणाली तथा स्वयंसेवकों की तैनाती की स्थिति का गहन अवलोकन किया। ब्लैक आउट की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा, घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता, आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी और प्रशासनिक समन्वय पर विशेष जोर ...