हापुड़, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली में खेल जगत के महानायक स्वर्गीय चेतन चौहान की स्मृति में आयोजित चेतन चौहान खेल सम्मान समारोह में हापुड़ जिले के रोइंग खिलाड़ी लोकेश कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह स्वर्गीय चेतन चौहान की धर्मपत्नी संगीता चौहान द्वारा स्थापित चेतन चौहान फाउंडेशन द्वारा उनकी स्मृति में आयोजित कराया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसीए के चेयरमैन रोहन जेठली, भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल, रिट. मेजर जर्नल एवं वर्तमान में मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दीप अहलावत, उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याण मंत्री सुनील भराला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...