हापुड़, अक्टूबर 11 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर शनिवार सुबह सड़क किनारे शव पड़ा मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान गांव गालंद निवासी 45 वर्षीय नीटू के रुप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार नीटू पास में ही स्थित एक वेयर हाउस में नौकरी करता था। शनिवार सुबह उसका शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जहां टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। एएसपी विनीत भटनागर घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार सुबह सड़क के रास्ते से खेतों पर जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अब तक जांच में...