हापुड़, अगस्त 26 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा निवासी चंदकिशोर शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 24 अगस्त को उसका पुत्र दीपक शर्मा बाइक से उपैड़ा से बाबूगढ़ छावनी मेडिकल स्टोर से दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही पुत्र मनंत होटल के सामने कट पर पहुंचा तो एक युवक गलत दिखा से बाइक लेकर आया और उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको आसपास के लोगों ने तुरंत हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की त...