हापुड़, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एटीएमएस कालेज के पास आगे जा रही कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही कार टकराकर गई। हादसे में पीछे चल रही कार का चालक घायल हो गए। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। न्यू उस्मानपुर दिल्ली निवासी भारत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि 14 जुलाई की शाम को वह शाहजहांपुर से दिल्ली कार से जा रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र में एटीएमएस कालेज के सामने से निकले तो उसके आगे चल रही दो कारों ने अचानक लापरवाही से कार चलाते हुए ब्रेक लगा दिए। इस कारण आगे चल रही कार से उनकी कार में भिड़ंत हो गई। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में वह घायल हो गए। मौके पर पह...