हापुड़, सितम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव अठसैनी में हुए विवाद के बाद एक युवक की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए, जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। अठसैनी निवासी 40 वर्षीय संजय गांव में ही परचून की दुकान पर गया था। इसी दौरान वहां मौजूद दो अन्य युवकों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद कुछ ही देर चला और लोगों ने उन्हें शांत किया। करीब आधे घंटे बाद संजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन में गढ़ ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि संजय की मौत स्वाभाविक नहीं है बल्कि उसे पीटकर मार डाला गया है। परिजनों का कहना है कि विवाद के द...